धन कमाने के उपाय- आज के समय में पैसे की ज़रुरत किसे नहीं है! हर एक व्यक्ति पैसा कमाना चाहता है और अपने-अपने लेवल पर सब पैसे कमाने के लिए प्रयत्न और संघर्ष भी करते हैं। लेकिन इंसान परेशान तब हो जाता है जब बहुत मेहनत करने के बाद भी वह हासिल नहीं कर पाता जो वह करना चाहता है या फिर पैसा कमाता है वह रुकता नहीं। इससे इंसान बहुत कुछ कयास लगाने लग जाता है कि शायद मुझसे लक्ष्मी रूठी हुई है जिस कारण से मेरा कमाया हुआ सब व्यर्थ जा रहा है।
वैसे तो जब तक हमारी मेहनत 100% न हो और भगवान ना चाहे कुछ भी कर पाना असंभव है लेकिन कुछ ऐसे उपाय भी होते हैं जिनसे भगवान हम पर प्रसन्न होते हैं। ऐसे ही कुछ पेड़-पौधे हैं जिनको घर में लगाने से वहां लक्ष्मी का वास होता है।
धन कमाने के उपाय- लगाए ये पौधे
1. हल्दी का पौधा
घर में हल्दी का पौधा लगाने से खूब तरक्की होती है और तरक्की होगी तो धन अपने आप ही बढ़ता है इसलिए एक हल्दी का पौधा अवश्य लगाएं।

2. हारसिंगार का पौधा
हारसिंगार के पौधे में लक्ष्मी जी का निवास होता है। जिस घर में हारसिंगार का पौधा लगा होता है वहाँ धन की वृद्धि के साथ – साथ, सुख -शांति, समृद्धि भी आती है। इस पौधे से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ भी मिलते हैं। इसके फूलों को माँ लक्ष्मी की पूजा में समर्पित करें ये पुष्प उनको विशेष प्रिय हैं।

3. तुलसी का पौधा
तुलसी जी लक्ष्मी जी की प्रिय सहेली हैं। तुलसी का पौधा घर में लगाने से दरिद्रता का नाश होता है और घर में खुशहाली आती है। तुलसी कई प्रकार की होती है जैसे श्यामा तुलसी, रामा तुलसी, वन तुलसी,विष्णु तुलसी आदि। अगर आप घर में श्यामा तुलसी रख रहें है तो उसे दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण में रखिये।ईशान कोण में तुलसी जी के पास हमेशा केले का पेड़ रखिये इससे भगवान विष्णु के साथ माँ लक्ष्मी भी आपके घर में सदैव निवास करेंगी।

4. क्रासुला का पौधा
वास्तुशास्त्र के अनुसार क्रासुला का पौधा बहुत पॉजिटिव होता है। यह घर में सकारात्मकता लाता है। धन को अपनी तरफ खींचता है इसलिए अपने घर में यह पौधा ज़रूर लगाएं। अगर आपके घर में पैसा रुकता नहीं है तो यह आपको ज़रूर लगाना चाहिए।

5. बांस का पौधा
चीनी फेंगशुई के अनुसार घर में बांस का पौधा रखना शुभ माना जाता है। घर की खुशहाली के लिए और आर्थिक तरक्की के लिए इसका बोन्साई आप अपने घर में लगा सकते हैं।

6. शमी का पेड़
शमी का पेड़ वास्तु की दृष्टि से बहुत ही शुभ माना जाता है। इसे घर के मुख्य द्वार के बायीं तरफ लगाएं। इसमें रोज़ शाम को सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि के प्रकोप से बचा जा सकता है।

7. अशोक वृक्ष का पेड़
अशोक का पेड़ विशाल होता। इसे घर में लगाने से बुरी शक्तियाँ घर में प्रवेश नहीं कर पाती।

8. मनी प्लांट
इस पौधे को तो हम सभी बखूबी जानते हैं। जैसा कि नाम से ही पता चलता है मनी प्लांट। इसकी बेल को एक नीले रंग के जार या बोतल में पानी भर के उसमे लगाए और हर दूसरे दिन इसका पानी चेंज करते रहें। आप चाहें तो इसे मिटटी में भी लगा सकते है किसी क्यारी या गमले में लगा लीजिये। ध्यान रखिये कि इसकी बेल हमेशा ऊपर की दिशा में बढ़नी चाहिए आप उसे किसी धागे या रस्सी की सहायता से ऊपर कहीं बाँध दें जिससे ये ऊपर की तरफ ही बढ़ती रहे नीचे न गिरे।

9. बेल का पेड़
बेल का पेड़ घर में लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है। बेल के पेड़ में साक्षात् शिवजी और पार्वती जी निवास करते हैं। बेल का वृक्ष घर में सुख – शान्ति साथ आपके यश और धन की भी वृद्धि करता है। रोज़ सुबह आप स्नान करने के बाद बेल वृक्ष में दीपक जलाएं और एक लोटा भर के जल दें। ऐसा करने से शिवजी आप पर प्रसंन्न रहते हैं और आपके घर में हर तरह से खुशहाली लाते हैं।

10. अनार का पेड़
अगर व्यक्ति के ऊपर क़र्ज़ है तो वह पैसे को आते हुए भी उसको रोक नहीं पायेगा। अगर किसी व्यक्ति पर कोई क़र्ज़ या उधारी है तब पहले क़र्ज़ से मुक्त होना ही इंसान की प्राथमिकता होनी चाहिए। क़र्ज़ मुक्ति के लिए घर में अनार का पेड़ लगाएं इससे बहुत जल्दी ही आप क़र्ज़ मुक्त हो जाएंगे जिससे घर में पैसा रुकने लगेगा।

11. केले का पेड़
केले का पेड़ घर में लगाने से लक्ष्मी जी वहां हमेशा निवास करती हैं क्यूंकि केले के पेड़ में खुद लक्ष्मी जी का वास होता है। अगर केले के पेड़ और तुलसी को अगल-बगल में लगाया जाए तो और भी अच्छा रहता है। इससे आप जो भी व्यापार या काम कर रहे हैं उसमे तरक्की होने लगेगी और पहले से ज़्यादा आपको प्रॉफिट होने लगेगा। उसके लिए आप सुबह शाम तुलसी और केले के पेड़ में दीपक रखें और अपनी तरक्की के लिए प्रार्थना करें।

12. कृष्णकांता का पौधा
घर में कृष्णकांता का पौधा लगाने से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं क्यूंकि यह पौधा माँ लक्ष्मी जी को बहुत प्रिय है। इस पर नीले बैंगनी से कलर के फूल लगते हैं। इस पौधे में माँ लक्ष्मी का वास होता है। हर सुबह उठकर इस पौधे के सामने हाथ जोड़कर शीश नवायें और पांच बार ॐ लक्ष्मीः नमः मंत्र का जाप करें।

13. नारियल का पेड़
वैसे हर तरह की जलवायु में नारियल का एड उगाना संभव नहीं है पर अगर संभव हो तो घर में एक नारियल का पेड़ ज़रूर लगाएं इससे आपके मान -सम्मान में तो वृद्धि होगी ही साथ ही साथ आपका धन भी तेज़ी से बढ़ेगा। व्यापार में घटा चल रहा है या मनमुताबिक प्रॉफिट नहीं हो रहा तो इसे लगाने से आपकी परेशानी दूर होने लगेगी। और एक बात अपने पूजा घर में एक नारियल पर लाल माता की चुनरी लपेटकर ज़रूर रखें और हमेशा इसी नारियल को रखा रहने दें। कुछ दिनों में ये बाहर से पत्थर जैसा कठोर दिखने लगता है।

इन्हे भी पढ़े
गृह दोष खत्म करने हो तो ये पौधे लगाएं घर में- गृह दोष को करे खत्म
एलोवेरा के फायदे- एलोवेरा के खाने से शरीर मे होने वाले फायदे
रोग प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ाए? इम्युनिटी कैसे बढ़ाएं?
दालचीनी के फायदे- दालचीनी के बारे मे पूरी जानकारी पढ़ें
टैग्स: धन कमाने के उपाय, धन कमाने के उपाय इन हिन्दी, धन कमाने के उपाय लगाए ये पौधे,
One thought on “धन कमाना है तो लगाए ये पौधे -धन कमाने के उपाय”